चित्तौडग़ढ़ व निंबाहेड़ा से 2-2 व रावतभाटा से चार अभ्यर्थियों ने भरा नामांकन
चित्तौडग़ढ़ (हलचल)। नगर पालिका चुनाव 2019 के तहत शनिवार को चित्तौडग़ढ़ नगर परिषद में 2 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए। रिटर्निंग अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड संख्या 13 में छोटू सिंह शेखावत ने भारतीय जनता पार्टी तथा वार्ड संख्या 47 में सिराज मोहम्मद ने निर्दलीय अभ्यर्थी के रूप में नामांकन दाखिल किए।
रिटर्निंग अधिकारी निंबाहेड़ा से प्राप्त जानकारी के अनुसार निंबाहेड़ा नगरपालिका में 2 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए तथा रावतभाटा नगरपालिका के रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि रावतभाटा नगर पालिका में 4 व्यक्तियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।