रिमझिम बारिश

रिमझिम बारिश

खजूरी लक्ष्मण मेघवंशी वैशाख माह में सूर्यदेव गगन से अगन बरसा रहे हैं। दिनभर कोरोना महामारी से भयभीत आमजन सूर्य के दर्शन को तरसते रहे साथ ही दिन भर रिमझिम बारिश कि फुहार चलती रही ऐसे में शाम होते-होते आकाश में काले बादलों की घटा छा गई । इसी बीच सूर्य की प्रचण्ड किरणें बादलों को चीरते हुए इस तरह निकलने से ऐसा दृश्य बना जैसे सूर्यदेव बादलों के झरोखे से नीचे झांक रहे हों।

Read MoreRead Less
Next Story