भीलवाड़ा में फिर कर्फ्यू,7 बजे बन्द होंगे बाजार!,शादी वालो पर दोहरा संकट

भीलवाड़ा में फिर कर्फ्यू,7 बजे बन्द होंगे बाजार!,शादी  वालो पर दोहरा संकट

भीलवाड़ा (हलचल )कोरोना संक्रमण के बढ़ने के चलते भीलवाड़ा में रविवार से ही रात्रि कर्फ्यू लागू हो जाएगा इसी के साथ बाजार शाम 7 बजे के बाद बंद हो जाएंगे रात्रि कर्फ्यू लगाए जाने से शादी विवाह समारोह वाले लोगों के सामने दोहरा संकट आ खड़ा हुआ है।
भीलवाड़ा सहित प्रदेश के कई जिलों में कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण राज्य सरकार ने देर रात ,रात्रि कर्फ्यू लगाने का फैसला किया इसी के साथ शादी विवाह समारोह में मेहमानों की संख्या 100 से घटाकर 50 कर दी गई ऐसे में शादी विवाह समारोह के लिए सो मेहमानों को आमंत्रित कर चुके आयोजकों के सामने संकट खड़ा होता नजर आ रहा है वहीं रात्रि कर्फ्यू लगा देने से शाम 7:00 बजे बाद कोई कार्यक्रम नहीं हो पाएगा इसके चलते देर रात आयोजित होने वाले हैं शादी विवाह समारोह के आयोजकों के सामने संकट खड़ा है कुछ माह पहले कोरोनावायरस चलते शादी विवाह समारोह टाल कर एक बार फिर नए सिरे से लगन निकलवाकर समारोह आयोजित किया गया और मेहमानों को आमंत्रण पत्र भी भेज दिए आज से ही शुरू हुए शादी विवाह समारोह के आयोजन को लेकर अब आयोजकों के साथ साथ हलवाई अन्य लोगों के सामने भी संकट खड़ा हो गया है।

जो आयोजक विवाह समारोह में 100 मेहमानों को आमंत्रित कर चुके हैं उनके खाने-पीने की व्यवस्था भी लगभग पूरी हो चुकी है ऐसे में अब उनके सामने यह संकट है कि वह किसे मना करें और किसे बुलाये । देर रात होने वाले कार्यक्रमों को लेकर भी आने-जाने पर रोक लगने के चलते परेशानियां खड़ी होती नजर आ रही है दूसरी ओर अब बाजार भी रात 7:00 बजे बाद लगभग बंद हो जाएंगे और 8:00 बजे से कर्फ्यू लागू होगा

Read MoreRead Less
Next Story