boltBREAKING NEWS
  •   दिन भर की  न्यूज़ देखने के लिए भीलवाड़ा हलचल यूट्यूब चैनल लाइक और सब्सक्राइब करें।
  •  भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

बिना रुके 12 महीने क्रिकेट खेलेगी टीम इंडिया, कोहली सेना को आराम नहीं !

 बिना रुके 12 महीने क्रिकेट खेलेगी टीम इंडिया, कोहली सेना को आराम नहीं !

 खेल के लिहाज से साल 2020 सबसे खराब रहा. कोरोना महामारी (Coronavirus) के कारण आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (icc t20 world cup 2021) सहित कई बड़े टूर्नामेंट रद्द कर दिये गये. हालांकि अब खेल की वापसी हो गयी है. क्रिकेट सहित सभी खेल पटरी पर लौट गयी है. हाल ही में यूएई में आईपीएल 2020 (IPL 2020) की समाप्ति हुई. भारतीय क्रिकेट की बात करें, तो आईपीएल के सफल आयोजन के बाद टीम इंडिया लंबे दौरे पर ऑस्ट्रेलिया पहुंच गयी है.

साल 2020 में भारतीय टीम के खिलाड़ी भले ही लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर रहे और घर में ही अपना फिटनेस बनाये रखना पड़ा, लेकिन साल 2021 टीम इंडिया के लिए काफी व्यस्त रहने वाला है. ऐसी खबर है कि टीम इंडिया अगले साल पूरे 12 महीने क्रिकेट खेलेगी. भारतीय टीम के खिलाड़ियों को एक पल का भी आराम नहीं मिलेगा.

मीडिया रिपोर्ट की अगर मानें तो टीम इंडिया को साल 2021 में करीब 14 टेस्ट मैच, 13 वनडे और करीब 29 टी20 मैच खेलने हैं. इसके अलावा आईपीएल 2021 जून में, एशिया कप और आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है. हालांकि बीसीसीआई की ओर से अगले साल होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर कोई भी शेड्यूल जारी नहीं किया गया है.

टीम इंडिया का संभावित कार्यक्रम

जनवरी से मार्च - भारत और इंग्‍लैंड के बीच 4 टेस्‍ट, 4 वनडे और 4 टी20 मैचों की सीरीज.

अप्रैल - आईपीएल

जून - भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज.

जून से जुलाई - एशिया कप

जुलाई - भारत और जिम्‍बाब्‍वे के बीच 3 वनडे.

जुलाई से सितंबर - भारत और इंग्‍लैंड के बीच 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज.

अक्‍टूबर - साउथ अफ्रीका और भारत के बीच 3 वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज.

अक्‍टूबर से नवंबर - टी20 वर्ल्‍ड कप.

नवंबर से दिसंबर - न्‍यूजीलैंड और भारत के बीच दो टेस्‍ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज.

दिसंबर - भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 टेस्‍ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज.

 बिना रुके 12 महीने क्रिकेट खेलेगी टीम इंडिया, कोहली सेना को आराम नहीं !