दो दिन से ससुराल से लापता था युवक, नाडी में मिली लाश, फैली सनसनी

दो दिन से ससुराल से लापता था युवक, नाडी में मिली लाश, फैली सनसनी
X

भीलवाड़ा हलचल। दो दिन से ससुराल से लापता युवक की लाश आज हुकमपुरा गांव की नाडी में पड़ी मिली। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।
फूलिया थाने के दीवान नवरतन ने हलचल को बताया कि अजमेर जिले के कोहड़ा निवासी गोपाल पुत्र जगन्नाथ कालबेलिया अभी अपने ससुराल हुकमपुरा में रह रहा था। दो दिन पहले गोपाल ससुराल के घर से निकला जो लापता हो गया। इस बीच, शनिवार को गांव की नाडी में पशुओं को पानी पिलाने गये ग्रामीणों ने लाश देखकर ग्रामीणों के साथ ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नाडी से निकलवाया। मृतक की पहचान लापता गोपाल कालबेलिया के रूप में कर ली गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी बुलवा लिया। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया। मौत के कारण अभी सामने नहीं आये हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Next Story