प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला

जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम में मंगलवार को पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, हमलावरों ने इलाके में अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें कुछ पर्यटकों के घायल होने की खबर है। सूत्रों के मुताबिक दो पर्यटकों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हमले की सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों की टीम मौके पर पहुंच गई है और पूरे क्षेत्र को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। हालांकि, इस हमले की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और प्रशासन की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

Next Story