भीलवाड़ा: तीन करोड़ की चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को डीजीपी ने दिया पांच-पांच हजार रुपये का नकद ईनाम

तीन करोड़ की चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को डीजीपी ने दिया पांच-पांच हजार रुपये का नकद ईनाम
X

भीलवाड़ा बीएचएन। शहर में हुई तीन करोड़ रुपये की बड़ी चोरी का खुलासा कर शातिर गैंग को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पुलिस महानिदेशक उत्कलरंजन साहू ने नकद ईनाम और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया है।

इस संबंध में पुलिस महानिदेशक कार्यालय से जारी आदेश में बताया गया है कि 3 सितंबर 23 को सुभाषनगर थाना सर्किल में तीन करोड़ की चोरी का प्रकरण दर्ज हुआ था। पुलिस की टीम ने बीटीएस, कॉल डिटेल प्राप्त कर विश्लेषण कर मध्यप्रदेश, गुजरात, उत्तरप्रदेश एवं महाराष्ट्र आदि स्थानों पर केम्प कर बदमाश अनुप सिंह पुत्र भ्रिगु नारायण सिंह राजपुत निवासी एलआईजी 4 चुनाभट्टी, थाना शाहपुरा, जिला भोपाल, मध्यप्रदेश, अमित सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह राजपुत, निवासी 107 गेहुंखेडा कोन्हार रोड़, थाना कोल्हार, जिला भोपाल, राकेश कुशवाह पुत्र विनोद कुशवाह कांची, निवासी चुनाभट्टी शाहपुरा, भोपाल, को नामजद कर गिरफ्तार करवाने व लगभग 3 किलो सोने की ज्वैलरी, डायमण्ड, 6 किलो चांदी के बर्तन एवं 18 लाख रूपये नकद बरामद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । इस कार्य को लेकर डीजीपी ने टीम में शामिल सीआई जयसूल्तान सिंह, एसआई राजपाल, एएसआई आशीष, नरेश कुमार ,मोतीराम, दीवान अनिरूद्ध, जगराम सिंह, सतीश कुमार, सत्यनारायण,चन्द्रपाल, कांस्टेबल सत्यनारायण पारीक, भूपेन्द्र, निहार, लोकेश, समय सिंह , अंकित यादव,छोटू लाल , पिन्टू कुमार व नरेश कुमार को 5-5 हजार रुपये के नकद ईनाम और मय प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की। इस रिवार्ड राशि का भुगतान पुलिस अधीक्षक कार्यालय भीलवाड़ा के पुरस्कार मद से किया गया है।

Next Story