'Sex Room': अब जेल में सेक्स रूम, पार्टनर के साथ अंतरंग हो सकेंगे कैदी

चौकिये नहीं ! ये हकीकत हे अब कैदी अपने पार्टनर के साथ जेल में शारीरिक संबंध बना सकेंगे .इटली की जेलों में एक नया प्रयोग किया गया है। यहां जेल के अंदर ही सेक्स रूम बनाया गया गया। शुक्रवार को एक कैदी ने पहली बार अपनी महिला मित्र से यहां मुलाकात की। कोर्ट के आदेश के बाद जेल मे सेक्स रूम बनाया गया है।
इटली की अदालों का मानना है कि कैदी जेल से बाहर रहने वाले अपने पार्टनर के साथ अंतरंग पल बिता सकते हैं। कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद जेलों में सेक्स रूम का निर्माण किया जा रहा है। पहला सेक्स रूप टेर्नी की जेल में बनाया गया है।
अम्ब्रिया के लोकपाल ग्यूसेप्पे कैफोरियो ने एएनएसए समाचार एजेंसी से कहा कि हम खुश हैं। उन्होंने कहा कि इसमें शामिल लोगों की निजता की सुरक्षा को बनाए रखना भी आवश्यक है। यह प्रयोग अच्छा रहा है। अगले कुछ दिनों अन्य मुलाकात हो सकती हैं।
जनवरी 2024 में इटली की एक अदालत ने कहा था कि कैदियों को बिना किसी गार्ड के जीवनसाथी और अपने पार्टनरों से अंतरंग मुलाकात का अधिकार मिलना चाहिए। फैसले में यह भी कहा गया कि वैवाहिक मुलाकातों को कई यूरोपीय देशों में पहले से ही मान्यता मिली है। इन देशों की सूची में फ्रांस, जर्मनी, स्पेन, नीदरलैंड और स्वीडन शामिल हैं।पिछले सप्ताह इटली के न्याय मंत्रालय ने सेक्स रूम के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए थे। इसमें कहा गया था कि अंतरंग मुलाकात की अनुमति पाने वाले कैदियों को दो घंटे तक रूम में रहने की अनुमति होगी। रूम में बिस्तर और शौचालय की व्यवस्था होगी। दिशा-निर्देश के मुताबिक रूम का दरवाजा खुला रहना जरूरी है। इसकी वजह यह है कि अगर कोई जरूरत पड़ती है तो जेल गार्ड तुरंत हस्तक्षेप करेंगे।