बिजली लाइन में शॉर्ट सर्किट, केलुपॉश मकान, अनाज व खाखला जला, फायर स्टेशन से मिला जवाब, दमकल उपलब्ध नहीं है

बिजली लाइन में शॉर्ट सर्किट, केलुपॉश मकान, अनाज व खाखला जला, फायर स्टेशन से मिला जवाब, दमकल उपलब्ध नहीं है
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के कोटड़ी थाना इलाके में सोमवार दोपहर बिजली लाइन में शॉर्ट सर्किट के चलते एक केलुपोश मकान जलकर राख हो गया। इसके साथ ही मकान में रखा गेहूं, चना व खाखला आदि सामान भी जल गया। आग पर ग्रामीणों ने टैंकर की मदद से काबू पा लिया।

ग्रामीण सुरेश कुमार गुर्जर ने बताया कि बागलों की झूंपडिय़ा के नजदीक जावल निवासी कालू पुत्र मगना गुर्जर के खेत पर कच्चा मकान बना हुआ है। जहां से बिजली लाइन निकल रही है। सोमवार दोपहर गुर्जर परिवार के लोग अपने गांव गये थे। पीछे बागलों की झूंपडिय़ा के पास स्थित इस मकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। इससे कच्चा मकान, उसमें रखे दो बोरी चना व 5 बोरी गेंहू के साथ ही एक बैलगाड़ी व अन्य घरेलु सामान जलकर राख हो गया। उधर, आग की सूचना पर आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और अथक प्रयास के बाद टैंकरों व मोटरों की मदद से आग पर काबू पा लिया। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने दमकल भेजने के लिए नगर निगम को कई बार फोन किये, लेकिन वहां से एक ही जवाब मिलता रहा है कि दमकल उपलब्ध नहीं है।

Next Story