चिताबड़ा में 6 बच्चों की मां की संदिग्ध मौत,: भाई का आरोप, पति ने पीट-पीट कर मार डाला

भीलवाड़ा बीएचएन। छह बच्चों की मां की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के शरीर पर कई चोटें लगी है। भाई का आरोप है कि उसकी बहन को पति ने पीट-पीट कर मार डाला। घटना, जिले के चिताबड़ा गांव की है। बिजौलियां पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवा दिया। भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी।

सहायक उप निरीक्षक नरेश कुमार ने बीएचएन को बताया कि सोमवार को सूचना मिली कि चिताबड़ा में एक महिला की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां शव एक कमरे में फर्श पर पड़ा था। मृतका हीरा देवी 35 पत्नी रिंकू कंजर है। पति रिंकू ने पुलिस को बताया कि हीरा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उधर, मृतका के पीहर सुरास, बीगोद से उसका भाई गोविंद पुत्र रामलाल कंजर भी मौके पर पहुंचा। पुलिस ने शव देखा तो उसके शरीर व सिर पर चोटों के निशान थे। ऐसे में हीरा की मौत को संदिग्ध मानते हुये पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मंगलवार को हीरा के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव पीहर पक्ष को सौंप दिया गया। इस बीच, मृतका के भाई गोविंद ने बहन हीरा की हत्या की शंका जाहिर करते हुये पति रिंकू के खिलाफ पुलिस को रिपोर्ट दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

छह बच्चों की मां थी हीरा

भाई गोविंद ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी बहन हीरा का विवाह 15 साल पहले चिताबड़ा के रिंकू कंजर के साथ हुआ था। हीरा के छह बच्चे हैं। हीरा की मौत की सूचना पर वह चिताबड़ा पहुंचा।

घर पहुंचे तो हीरा की लाश पड़ी थी

बहन की मौत की सूचना पर गोविंद व परिवारवाले चिताबड़ा पहुंचे, जहां उन्हें हीरा की लाश पड़ी मिली। परिजनों ने शव देखा। शरीर पर जगह-जगह चोटें लगी थी।

आरोप-पीट-पीट कर मार डाला पति ने

गोविंद ने आरोप लगाया कि उसकी बहन के साथ कल पति रिंकू कंजर ने मारपीट की। इसकी जानकारी, उनके चिताबड़ा पहुंचने पर हुई। गोविंद ने कहा कि उसकी बहन को रिंकू ने पीट-पीट कर मार डाला। रिंकू के खिलाफ कार्रवाई की जाये।

कल हुआ था, पति-पत्नी में झगड़ा

बिजौलियां पुलिस ने हीरा की मौत को लेकर जांच शुरु कर दी। पुलिस का कहना है कि हीरा के पति ने खुदकुशी की बात कही है, जबकि हीरा के सिर व शरीर पर चोटों के कई निशान मिले हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला कि हीरा के साथ कल उसके पति का झगड़ा हुआ था। पति ने उसके मारपीट की थी। पुलिस जांच कर रही है। जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी।

Next Story