हादसा-: बिना मुंडेर के कुएं में गिरे युवक की मौत, एक साल पहले हुई थी शादी, गांव में छाया शोक

बिना मुंडेर के कुएं में गिरे युवक की मौत, एक साल पहले हुई थी शादी, गांव में छाया शोक
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के किशनगढ़ गांव के एक युवक की अपने ही खेत पर बिना मुंडेर के कुएं में गिरने से मौत हो गई। बताया गया है कि युवक कुएं से पानी खींच रहा था, तभी पैर फिसलने से यह हादसा हुआ। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

शक्करगढ़ थाने के एएसआई दिनेशकुमार पारीक ने बताया कि किशनगढ़ निवासी भंवर सिंह 25 पुत्र रघुवीरसिंह राजपूत, अपने छोटे भाई देवेंद्र सिंह के साथ सोमवार को खेत पर बकरियां चराने गया था। दोनों भाई खेत पर थे। इस दौरान भंवर सिंह शाम करीब छह बजे वहां बिना मुंडेर के कुएं से पानी खींचने लगा, तभी पैर फिसलने से वह अंदर जा गिरा। यह देखकर भाई देवेंद्र सिंह ने हल्ला मचाया तो आस-पास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गये। सूचना पर गांव से अन्य लोग व शक्करगढ़ थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से भंवर सिंह को कुएं से निकालने की कार्रवाई शुरु की। देर रात भंवर सिंह को कुएं से निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। शव को राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

एएसआई पारीक ने बताया कि भंवर सिंह चैनपुरा माइंस में काम करता था। उसकी शादी एक साल पहले ही हुई थी। भंवर सिंह की मौत से गांव में शोक छा गया। वहीं परिवारजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

Next Story