लालरी गांव को गोविन्दपुरा से हटाकर पूर्ववत ग्राम पंचायत लादूवास में रखने की मांग

X

भीलवाड़ा। करेड़ा तहसील के लालरी गांव को ग्राम पंचायत लादूवास में रखने की मांग को लेकर आज ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि लालरी गांव ग्राम पंचायत लादूवास में था परंतु पुनर्गठन में ग्राम पंचायत गोविंदपुरा में जोड़ दिया गया है जो लालरी गांववासियों को सुविधा की दृष्टि से सही नहीं है व आने जाने का सीधा सरल रास्ता भी नहीं है। लालरी से गोविंदपुरा नौ किलोमीटर दूर पड़ता है जबकि लादूवास ग्राम पंचायत मात्र तीन किलोमीटर की दूरी पर ही है। गोविंदपुरा ग्राम पंचायत में जोडऩे से गांववासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। जबकि लादूवास में हॉस्पीटल, पटवार भवन व स्कूल सभी सुविधाएं शामिल है।

ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि लालरी को ग्राम पंचायत गोविंदपुरा से हटाकर पूर्ववत ग्राम पंचायत लादूवास में ही जोड़ा जाये। अगर ऐसा नहीं किया गया तो समस्त ग्रामवासी आने वाले चुनावों में मतदान का बहिष्कार करेंगे व आंदोलन करने को मजबूर होंगे जिसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा।

ज्ञापन देने वालों में ग्रामीण देवालाल, रतनलाल, श्यामदास, गोपाल, मोहन, काना कुम्हार, कमला, उगमी बाई, रेखा देवी, बदामी देवी, प्रेम देवी, दीपाली देवी, टमू बाई, नारायण देवी, प्रेमी, कंकु बाई, सीमा देवी, सुशीला, मोहनी, नोसर देवी, अन्नु देवी, राधा प्रजापत, पूजा गुर्जर, गणी देवी, कृष्णा देवी, सुनीता, सीता, प्रेमी बाई, कमली, द्वारका दास, बद्रीदास, भगवान दास, शिवदास, प्रहलाद दास, श्यामदास, लेहरू लाल, नंदलाल, शंकर लाल सहित सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद थे ।

Tags

Next Story