धाकड़ों की खेड़ी को दोवनी पंचायत में जोडऩे पर ग्रामीणों ने किया विरोध
X
भीलवाड़ा। मांडलगढ़ क्षेत्र के धाकड़ों की झोपडिय़ा को ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन में नवसृजित ग्राम पंचायत दोवनी में डाल दिया है। ग्रामीणों ने आज जिला कलेक्टर से मांग की है कि धाकड़ों की झोंपडिय़ा को ग्राम पंचायत बड़लियास में ही रखा जाये।
ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि धाकड़ों की झोंपडिय़ा की दूरी दोवनी सात किलोमीटर से भी ज्यादा है। जबकि बड़लियास ग्राम पंचायत नजदीक ही है। वहीं गांव का आधा वार्ड तो राजस्व ग्राम बड़लियास में स्थित है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि धाकड़ों की झोंपडिय़ा को ग्राम पंचायत दोवनी से हटाकर पुन: बड़लियास में ही जोड़ा जाये अगर ऐसा नहीं किया गया तो भविष्य में गांववासी मतदान का बहिष्कार करेंगे और न्यायपालिका की शरण लेंगे।
Next Story