मंदिर का चबूतरा तोड़ा, पेड़ हटाये, प्रजापत समाज में रोष, कलेक्टर को दी शिकायत

मंदिर का चबूतरा तोड़ा, पेड़ हटाये, प्रजापत समाज में रोष, कलेक्टर को दी शिकायत

भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले के सरसिया गांव में मंदिर के चबूतरे को जेसीबी से तोड़ दिया। वहीं पेड़ भी हटा दिये। इस घटना को लेकर प्रजापत समाज में रोष व्याप्त हो गया। समाज की ओर से शाहपुरा कलेक्टर को मंगलवार को शिकायत दी गई।

जहाजपुर तहसील के सरसिया गांव में रहने वाले समस्त प्रजापत समाज ने कलेक्टर को दी शिकायत में बताया कि सरसियागांव में पटवार भवन के पास कुम्हारों के जुझार का पक्का चबूतरा स्थित है। जिसकी पीढी-दर-पीढ़ी प्रजापत समाज पूजा करता आ रहा है। मंगलवार को सरपंच सरसिया देबीलाल मेघवंशी, अपने साथ राजेंद्र मीणा व जेसीबी लेकर आया। जेसीबी बाबूलाल मीणा चला रहा था। इन लोगों ने जेसीबी से मंदिर के चबूतरे को तोड़ दिया, जिससे मूर्ति को भी नुकसान पहुंचा। वहां लगे नीम के पेड़ व बंबुल को भी हटा दिया। मौके पर मौजूद गीता देवी ने मना किया तो ये लोग नहीं माने। बाद में गीता देवी ने प्रजापत समाज को सूचना दी। मौके पर जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा भी पहुंचे। शिकायत में आरोप लगाया कि देबीलाल ने मंदिर के चबूतरे को नुकसान पहुंचाया, जिससे प्रजापत समाज की धार्मिक भावना आहत हुई है। साथ ही यह आरोप भी लगाया गया है कि विधायक के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई है। प्रजापत समाज ने मामले में कार्रवाई की जिला कलेक्टर से मांग की है।

Read MoreRead Less
Next Story