लखनऊ ने राजस्थान से 2 रनों से छीनी जीत

लखनऊ ने   राजस्थान  से 2 रनों से छीनी जीत
X

राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल 2025 में खराब प्रदर्शन का सिलसिला जारी है और लगातार दूसरे मैच में टीम जीत की स्थिति में होकर भी हार गई. लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक बेहतरीन मुकाबले में राजस्थान को आखिरी गेंद पर 2 रन से हरा दिया. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कुछ ही दिन पहले आखिरी ओवर में 9 रन बनाने में नाकाम रही राजस्थान को एक बार फिर इसी हालात का सामना करना पड़ा, जब फिर से टीम आखिरी ओवर में 9 रन नहीं बना सकी. इस बार आवेश खान ने बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर उससे मैच छीन लिया.

जयपुर में खेले गए इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बैटिंग करते हुए 180 रन का स्कोर खड़ा किया. उसके लिए ओपनर एडन मार्करम और मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज आयुष बडोनी ने दमदार अर्धशतक लगाए. इसके जवाब में राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन अर्धशतक जमाया, जबकि अपना डेब्यू कर रहे 14 साल के वैभव ने भी धुआंधार बैटिंग की. मगर एक बार फिर उसके फिनिशर टीम को जीत नहीं दिला सके.

लखनऊ ने इस मैच में पहले बैटिंग की लेकिन उसकी शुरुआत बेहद खराब रही. टीम को लगभग हर मैच में बेहतरीन शुरुआत दिलाने वाले ओपनर मिचेल मार्श और इस सीजन के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज साबित हो रहे निकोलस पूरन कुछ खास नहीं कर सके. पावरप्ले में ही दोनों पवेलियन लौट गए. मगर फॉर्म में लौट चुके दूसरे ओपनर एडन मार्करम ने दमदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखा और सीजन का तीसरा अर्धशतक जमा दिया. वहीं आयुष बडोनी ने भी बेहतरीन फिफ्टी जमाई. दोनों के बीच 76 रन की साझेदारी ने लखनऊ को संभाला. मगर कप्तान ऋषभ पंत फिर फेल हो गए. लखनऊ की टीम बड़े स्कोर तक पहुंचती नहीं दिख रही थी लेकिन आखिरी ओवर में अब्दुल समद ने 4 छक्के जमाकर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया. राजस्थान के लिए स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने 2 विकेट लिए.

वैभव ने छोड़ी छाप

181 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान ने 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को संदीप शर्मा की जगह इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर चुना और इस युवा खिलाड़ी ने पहली ही गेंद पर बता दिया कि उनमें प्रतिभा है। पहले ओवर की चौथी ओवर पर वैभव ने शार्दुल ठाकुर पर शानदार छक्का मार दिया। यहां से वह रुके नहीं। दूसरे छोर से यशस्वी शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। वैभव ने परिपक्वता दिखाई और दूसरा छोर आराम से संभाले रहे।

नौवें ओवर की चौथी गेंद पर उनकी पारी का अंत हो गया। मार्करम की गेंद पर वह चूक गए और ऋषभ पंत ने उनको स्टम्प कर दिया। वैभव ने 20 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 34 रनों की पारी खेली। उनके बाद आए नीतीश राणा इस मैच में कुछ नहीं कर सके। ठाकुर ने उन्हें आवेश खान के हाथों कैच कराया। वह सात गेंदों पर आठ रन ही बना सके।

यशस्वी और पराग की साझेदारी

यहां राजस्थान को एक साझेदारी की जरूरत थी जो कप्तान रियान पराग ने यशस्वी के साथ मिलकर की। इन दोनों ने मैच राजस्थान की तरफ मोड़ दिया था। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 62 रन जोड़े। 18वें ओवर की पहली गेंद पर आवेश ने यशस्वी को शानदार यॉर्कर पर बोल्ड कर दिया। उन्होंने 52 गेंदों पर पांच चौके और चार छक्कों की मदद से 74 रन बनाए।

आवेश ने इसी ओवर की आखिरी गेंद पर रियान पराग को एलबीडब्ल्यू कर राजस्थान को बड़ा झटका दे दिया। पराग ने 26 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 39 रनों की पारी खेली।

आवेश ने दिखाया कमाल

आवेश ने दो विकेट लेकर लखनऊ को मैच में वापस ला दिया। लेकिन अगले ओवर में शिमरॉन हेटमायर ने प्रिंसय यादव को निशाना बनाया और 11 रन ठोक दिए। आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए नौ रन चाहिए थे। सामने थे हेटमायर। ओवर की तीसरी गेंद पर आवेश ने हेटमायर को आउट कर दिया और फिर बाकी रन भी नहीं बनाने दिए।

लखनऊ की खराब शुरुआत

पहले बल्लेबाजी करने वाली लखनऊ सुपरजायंट्स को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। मिचेल मार्श को जोफ्र आर्चर ने चार रनों पर ही पवेलियन भेज दिया। निकोलस पूरन इस मैच में फेल रहे और संदीप शर्मा का शिकार बने। उन्होंने आठ गेंदों पर 11 रन बनाए। कप्तान ऋषभ पंत एक बार फिर फेल हो गए। उनके बल्ले से तीन रन ही निकले।

बडोनी ने किया कमाल

पंत के बाद मार्करम भी पवेलियन लौट गए थे। यहां टीम पर संकट था और ऐसे में उसने इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल करते हुए मार्श को बाहर कर बडोनी को चुना। लखनऊ का ये दांव चल गया और इस बल्लेबाज ने शानदार पारी खेलते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक ले जाने में अहम भूमिका निभाई। डेविड मिलर उनका साथ नहीं दे सके और सात रन बनाकर आउट हो गए। अब्दुल समद ने अंत में 10 गेंदों पर चार छक्कों की मदद से नाबाद 30 रन बनाते हुए टीम को 180 के स्कोर तक पहुंचाया।

Next Story