क्रैश हुआ विमान और बना आग का गोला, पायलट की मौत

X
अहमदाबाद । दुनियाभर में कहीं न कहीं विमान क्रैश होने के मामले सामने आते रहते हैं। हर साल कई लोग विमान क्रैश होने के हादसों में अपनी जान गंवा देते हैं। पिछले कुछ महीनों में इस तरह के मामलों में काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। आज, मंगलवार, 22 अप्रैल को भारत में भी इस तरह का मामला सामने आया है। गुजरात के अमरेली में एक ट्रेनिंग सेंटर का प्राइवेट विमान क्रैश हो गया। क्रैश होने के बाद विमान धूं-धूं कर जलने लगा और कुछ ही देर में आग का गोला बन गया। गुजरात के अमरेली में आज विमान क्रैश होने की वजह से उसमें सवार पायलट की मौत हो गई। विमान के क्रैश होकर जलने की वजह से पायलट ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पायलट का नाम अनिकेत महाजन बताया जा रहा है।
Next Story