इस पौधे को जरूर लगाएं, होगी धन की आवक

घर को डेकोरेट करने के लिए लोग पौधों का इस्तेमाल करते हैं. कुछ पौधे आप रूम के इंटीरियर को और बेहतर बनाने लिए कर सकते हैं. कुछ पौधे ऐसे होते हैं जो घर की शोभा तो बढ़ाते हैं साथ ही इनके कई लाभ वास्तु में भी देखने को मिलते हैं. ऐसा ही एक पौधा है जेड का है. इसको घर में लगाने से कई लाभ मिलते हैं.
इस तरह से करें देखभाल
जेड प्लांट एक तरह का सक्युलेंट है जो कम पानी में ही अच्छे से ग्रो करता है. अगर आप गार्ड्निंग के लिए समय नहीं दे पाते हैं और पौधे लगाने का शौक रखते हैं तो आप जेड प्लांट को लगा सकते हैं. इसमें चिकनी मिट्टी का इस्तेमाल नहीं करें नहीं तो ये सड़ सकता है. मिट्टी सूखने पर ही इसमें पानी डालें और बीच-बीच में कटाई पर भी ध्यान दें. ये पौधा अंदर और बाहर दोनों जगह के लिए सही है.
जेड प्लांट से जुड़े लाभ
वास्तु से जुड़े लाभ: वास्तु शास्त्र में कुछ चीजों को घर में रखना बहुत शुभ माना जाता है. जेड के पौधे को घर में रखने से घर में पॉजिटिव एनर्जी बढ़ती है. इसे घर में रखने से सुख-समृद्धि बनी रहती है. ऐसा माना जाता है कि जेड के पौधे को घर में रखने से धन में लगातार वृद्धि होती है. फेंग शुई में भी इस पौधे को शुभ माना जाता है.
सजावट के लिए: आप घर को सजाने के लिए जेड के पौधे का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये दिखने में खूबसूरत होता है और इसका देखभाल भी आप आसानी से कर सकते हैं. ये एक इनडोर प्लांट है जो आप रूम या फिर टेबल पर भी रख सकते हैं.
स्ट्रेस को कम करता है: जेड प्लांट को घर में लगाने से हवा क्लीन होती है और ये नमी को भी बनाए रखता है. अगर आपके आसपास पौधे होते हैं तो ये माहौल को खुशनुमा बनाने में मदद करते हैं और स्ट्रेस को कम करते हैं.