शक्ति का प्रतीक छल महाराणी का नेजा निकला

आकोला (रमेश चंद्र डाड) कस्बे में गुरुवार को नवरात्रि महोत्सव समापन पर्व पर शक्ति का प्रतीक छल महाराणी का नेजा निकला। छल महाराणी के भोपाजी दुर्गा लाल माली ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि महोत्सव के समापन पर छल महाराणी का नेजा दोपहर सवा बजे मंदिर प्रांगण से रवाना हुआ जो बावड़ी के सगज जी महाराज, बलाई समाज चौक चामुंडा महाराणी व बाबा रामदेव मंदिर प्रांगण, सदर बाजार, 4.15बजे भगवान लक्ष्मी नाथ मंदिर प्रांगण पहुंचा जहां पर पुजारी दिनेश पाराशर ने नेजा की महा आरती की। नेजा सुथार मोहल्ला, खटीक मोहल्ला, रेगर मोहल्ला,नई आबादी भेरुनाथ मंदिर तथा शाम को छल महाराणी मंदिर पहुंचा। आरती हुई और प्रसाद वितरित किया गया।

इस मौके पर भोपाजी मांगी लाल भाट, राजू खटीक, नारायण गुर्जर, भूरा लाल मीणा, लक्ष्मण खटीक, उदय लाल कलाल, बन्ना जाट , नंदराम कुम्हार, जगदीश धोबी ग्रामीण जगन्नाथ मीणा,भंवर लाल धोबी, छोटू लाल दरोगा, देबी लाल मीणा, जमना लाल माली,पप्पू लाल माली, सुनील दत्त राजस्थला, पप्पू खटीक, कल्याण मल जाट, मांगी लाल भाट ,जगदीश चंद्र भाट, लादू लाल माली, भंवर माली, नारायण भारती, श्याम लाल बारेठ, गुड्डू भारती, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Read MoreRead Less
Next Story