खेलों को सदैव खेल भावना के साथ खेलना चाहिए- कृपलानी

खेलों को सदैव खेल भावना के साथ खेलना चाहिए- कृपलानी

निम्बाहेड़ा। निम्बाहेड़ा उपखण्ड़ के नरसिंहगढ़ ग्राम पंचायत के जमालखेड़ा ग्राम स्थित स्कूल मैदान पर आयोजित पंचायत क्रिकेट प्रीमीयर लीग का समापन समारोह पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक श्रीचंद कृपलानी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता पूर्व विधायक अशोक नवलखा ने की, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिप सदस्य एवं भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ प्रदेश मंत्री गब्बर सिंह अहीर, पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट, भाजपा नगर महामंत्री देवकरण समदानी, पूर्व सरपंच राजपाल सिंह, पूर्व उपसरपंच प्यारचंद धाकड़ मंचासीन रहे।

समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक कृपलानी ने कहा कि खेलों से हमारे सामाजिक विकास एवं उन्नति काा मार्ग प्रशस्त होता है। खेल को सदैव खेल भावना के साथ खेलना चाहिए।

समापन समारोह के आरम्भ में बूथ अध्यक्ष निर्भय राम धाकड़, जीवन धाकड़, गोविंद धाकड़, घनश्याम धाकड़, देवीलाल धाकड़, कुंदन, सत्यनारायण, जीवन सिंह, उजास मीणा, परसराम धाकड़, विकास, मनीष, सुनील, लोकेश पटेल, रामपाल, अर्जुन, सत्तू जाट, पारस धाकड़, लोकेश, निलेश, रामनारायण, पारस, राहुल, मोहित, कमल, कन्हैया लाल, सुमित, दीपक, सूरज, गोपाल, शानू, दसरथ, उदय मीणा, दसरथ कांकर, निर्भय सहित आयोजन कमेटी के सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया गया।

प्रतियोगिता आयोजन कमेटी के लोकेश कांकर ने बताया कि पांच दिवसीय नरसिंहगढ़ पंचायत प्रीमियर लीग में कुल 6 टीमों ने भाग लिया। क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच श्री श्याम इलेवन एवं श्री सांवरिया इलेवन के मध्य खेला गया, जिसमें श्री श्याम इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 133 रन बनाए, वहीं श्री सांवरिया इलेवन की टीम 12 ओवर में 7 विकेट पर 121 रन ही बना सकी। प्रतियोगिता का फाइनल श्री श्याम इलेवन ने 12 रन जीता। विजेता टीम के खिलाड़ी मनीष धाकड़ 37 गेंद पर 79 रन की नाबाद पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच रहे।

लोकेश पटेल ने बताया कि प्रतियोगिता के समापन समारोह में विधायक कृपलानी सहित अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता टीम सहित प्रतियोगिता के बेस्ट प्लेयर मेन ऑफ द सीरीज के लिए नानालाल मीणा, बेस्ट बल्लेबाजी के लिए मोहित धाकड़ एवं बेस्ट गेंदबाजी के लिए नानालाल को पुरूस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन किसान मोर्चा पश्चिम मण्डल अध्यक्ष पुष्कर धाकड़ ने किया।

Read MoreRead Less
Next Story