सीपीएस के 6224 किसानों को 8 करोड़ 74 लाख 52 हजार का भुगतान

सीपीएस के 6224 किसानों को 8 करोड़ 74 लाख 52 हजार का भुगतान

चित्तौड़गढ़। सीपीएस पद्धति के किसानों से अफीम के डोडे खरीदने का काम भी मंगलवार को तीनों खंडों में पूरा हो गया। इस दौरान जिले के तीनों खंडों के 6224 सीपीएस पद्धति के किसानों ने विभाग को 4 लाख 37 हजार 182 किलो से अधिक अफीम के डोडे दिए, जिसके बदले विभाग द्वारा किसानों को 8 करोड़ 74 लाख 52 हजार 532 रुपये का भुगतान किया गया है। नारकोटिक्स विभाग द्वारा इस वर्ष जिले सहित आसपास के तीनों खंडों में 6259 सीपीएस पद्धति से अफीम खेती के लाइसेंस जारी किए गए थे। इस पद्धति से खेती करने वाले किसानों से विभाग द्वारा पिछले दस दिनों अफीम के डोडे लिए जा रहे थे। जिले के प्रथम खंड में डोडे तुलाई का कार्य जिला अफीम अधिकारी अजय शंखवार के नेतृत्व में 18 अप्रैल से शुरु हुआ, जो मंगलवार को समाप्त हो गया। इस दौरान प्रथम खंड के 297 गांव के 2632 किसानों में से 2615 किसानों ने अपने 1 लाख 83 हजार 439 किलो 150 ग्राम अफीम डोडे तुलवाए, जिसकी एवज में विभाग द्वारा किसानों को 3 करोड़ 66 लाख 87 हजार 830 रुपये का भुगतान किया गया। इसी प्रकार द्वितीय खंड में शामिल 150 गांव के 1313 किसानों में से 1308 के 92 हजार 713 किलो 510 किलो अफीम डोडे जिले अफीम अधिकारी अमर सिंह कनौजिया के निर्देशन में तोले गए। जिसके बदले विभाग द्वारा किसानों को 1 करोड़ 85 लाख 58 हजार 702 रुपये का भुगतान किया गया। इसी प्रकार तृतीय खंड में शामिल 244 गांवों के 2314 किसानों में से 2301 किसानों ने विभाग को 1 लाख 61 हजार 30 किलो डोडे देकर 3 करोड़ 22 लाख 6 हजार रुपये का भुगतान प्राप्त किया।

Read MoreRead Less
Next Story