राजस्थान में ‘Give Up अभियान’ को मिली बड़ी सफलता, अब तक 17.63 लाख लोगों ने छोड़ा खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ

चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘Give Up अभियान’ को राज्य में अच्छा समर्थन मिल रहा है। इस अभियान का उद्देश्य पात्र लाभार्थियों को ही खाद्य सुरक्षा योजनाओं का लाभ दिलाना और अपात्र लाभार्थियों को योजना से बाहर करना है। इस अभियान की अवधि 30 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दी गई है।

जिला रसद अधिकारी हितेश जोशी ने बताया कि अभियान अन्तर्गत अब तक 17.63 लाख व्यक्तियों ने स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ छोड़ दिया है। इसमें चित्तौड़गढ़ जिले से सबसे अधिक 19,720 लोगों ने भागीदारी दिखाई है।

खाद्य सुरक्षा योजना में लाभ पाने की पात्रता ‘राजस्थान खाद्य सुरक्षा नियम, 2023’ के तहत तय की गई है। इसके अनुसार, ऐसे परिवार जिनमें कोई आयकरदाता हो, सरकारी/अर्ध-सरकारी या स्वायत्तशासी संस्थाओं में कार्यरत हो, जिनकी वार्षिक आय 3 लाख से अधिक हो या जिनके पास चार पहिया वाहन हो, वे इस योजना के अंतर्गत पात्र नहीं है।

खाद्य सुरक्षा पोर्टल 26 जनवरी 2025 को शुरू किया गया था और तब से लेकर अब तक 20.80 लाख नए लाभार्थियों को योजना से जोड़ा गया है। अकेले चित्तौड़गढ़ जिले से 40,490 लोग जोड़े गए हैं। अब तक 140 अपात्र व्यक्तियों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं, जिनमें से कई लोगों ने योजना से बाहर होने की पुष्टि कर दी है। इसके अलावा दुकानदारों, प्रवर्तन अधिकारियों व खाद्य निरीक्षकों को भी स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे अपात्र लाभार्थियों की पहचान करें और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। जिन लोगों को नोटिस जारी किया गया है, यदि वे निर्धारित समय में उत्तर नहीं देंगे, तो उन्हें स्वतः योजना से हटाया जाएगा।

Tags

Next Story