पंचकर्म चिकित्सा से बरसो पुराने रोगों का हो रहा है सफल इलाज

पंचकर्म चिकित्सा से बरसो पुराने रोगों का हो रहा है सफल इलाज

उदयपुर। राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिन्धी बाजार में आयोजित 30वें निःशुल्क पंचकर्म शिविर में 57 रोगियों का उपचार चल रहा है। शिविर में जोड़ो का दर्द माइग्रेन, सायटिका, अवस्कुलर, नेक्रोसिस, एडी में दर्द, फ्रोजन शोल्डर, बालों की समस्या का उपचार के लिए विरेचन कर्म, बस्तिकर्म, नस्यकर्म, कटीबस्ती, जानुबस्ती, ग्रीवाबस्ती, सर्वांग स्वेदन, स्थानिक अभ्यंग, सर्वांग अभ्यंग, स्थानिक स्वेदन, षष्टिशाली पिंडस्वेद, पत्र पिंड स्वेद, शिरोधारा, शिरोबस्ती, धारास्वेदन, बस्तीकर्म, शिरावेध द्वारा किया जा रहा है। शिविर में स्थानीय रोगियों के साथ साथ अन्य राज्यों के रोगी भी लाभ ले रहे है।

अग्निकर्म चिकित्सा विशेष शिविर

औषधालय प्रभारी एवं वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ शोभालाल औदिच्य ने बताया कि शुक्रवार को कोटा के डॉ चंद्रेश तिवाड़ी द्वारा आयुर्वेद में वर्णित अग्निकर्म के माध्यम से फ्रोजन शोल्डर सायटिका कमर दर्द सर्वाइकल का दर्द, घुटनों का दर्द, मायग्रेन, मेद की गाठ एवं पैरो में होने वाले कोण का अग्निकर्म से उपचार किया जायेगा। चिकित्सा शिविर में डॉ शेलेन्द्र शर्मा, डॉ.मिथिलेश शाक्यवाल, डॉ.संजय सोनी, डॉ नितिन सेजू, कंपाउंडर शंकरलाल खराड़ी, कंचन कुमार डामोर, अंजना बारोट, चंद्रेश परमार, भगवती लाल लोधा, परिचारक गजेन्द्र कुमार आमेटा, लालू राम , निर्भय सिंह भाटी ने सेवाएं दे रहे हैं।

Read MoreRead Less
Next Story