महिला की हत्या करके पैर काटकर चांदी के कड़े लूटे

महिला की हत्या करके पैर काटकर चांदी के कड़े लूटे
X


भरतपुर, महिला की हत्या करके पैर काटकर चांदी के कड़े लूटे सवाईमाधोपुर के गंगापुर सिटी में बामनवास उपखंड के जाहिरा गांव में रविवार को बदमाशों द्वारा एक महिला का गला काटकर हत्या के बाद महिला के पैरों को काटकर करीब डेढ़ किलो चांदी के कड़े ले जाने का मामला सामने आया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उर्मिला देवी मीणा (50) सुबह जंगल में लकड़ियां लेने गई थीं, लेकिन कई घंटे बाद भी जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश की। जंगल के पास एक खेत में उसका शव मिला। उर्मिला देवी के गले में गहरा घाव था। दोनों पैरों के साथ ही पहने हुए कड़े भी नहीं मिले। महिला के परिजनों ने आस-पास खोजबीन की तो पास में ही कुंड में महिला के पैर मिल गये।

Tags

Next Story