भारत विकास परिषद ने मनाया पृथ्वी दिवस

भारत विकास परिषद ने मनाया पृथ्वी दिवस
X

फूलियाकलां ( प्रकाश तोषनीवाल )। भारत विकास परिषद शाखा फूलिया कला की ओर से आज आदर्श विद्या मंदिर फूलिया कला में पृथ्वी दिवस मनाया गया । अतिथियों ने दीप मंत्र के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया । प्रधानाचार्य दयाशंकर जोशी ने अतिथियों का स्वागत किया । कार्यक्रम मे पर्यावरण संयोजक जितेंद्र व्यास ने बच्चों को पृथ्वी दिवस पर साधारण भाषा में समझाते हुए कहा कि अभी जो फल आप खा रहे हैं उनके बीज बचाकर वर्षा ऋतु में अपने खेत पर जाते हुए या अपने ननिहाल अपने परिवार में कहीं जाए तो रास्ते में दोनों और उन्हें फेंकते जाएं जिससे की बहुत ही सरल तरीके से अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगे साथ ही यह बताया कि जो सामाजिक कार्यक्रम हो रहे हैं उनमें सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग कम से कम हो इस हेतु अपने माता-पिता को प्रेरित करें कि पानी एवं चाय की डिस्पोजल के स्थान पर समाज की ओर से पैसे एकत्रित कर स्टील की गिलास व स्टील की थाली मंगाई जाए जिससे कभी भी कार्यक्रम हो तो उनका उपयोग किया जा सके जिससे वायु एवं धरती प्रदूषण न हो साथ ही यह समझाया कि जब भी कभी सब्जी लेने जाएं तो घर से कपड़े का थैला लेकर जाएं इससे सिंगल यूज प्लास्टिक थैली मार्केट में चलन धीरे-धीरे बंद हो जाए ।

गोबर की खाद का अधिक से अधिक उपयोग करें जिससे धरती उपजाऊ बनी रहे - भाविप के प्रांतीय दायित्वधारी बसंत कुमार नोलखा ने बताया कि कचरा करने वाले भी मानव जाति ही है एवं इसको सुधारने वाले भी अपन ही है अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित करें । बजरंग लाल कुमावत ने बताया कि मानव जीवन प्रातः उठने से सोने तक धरती माता एवं पेड़ों पर आश्रित रहता है यह बात समझाइए पेड़ों को अपन तकलीफ देते हैं तोड़ देते हैं तो भी वह कुछ ही नहीं करते और सदैव मीठे फल देते हैं ऐसा ही अपने मानव जीवन में सहनशीलता होनी चाहिए

अतिथियों ने प्रधानाचार्य दया शंकर जोशी एवं पूरे विद्यालय परिवार का बहुत-धन्यवाद दिया जिन्होंने परीक्षा काल होते हुए भी अपना अमूल्य समय दिया स्वागत सत्कार किया एवं बहुत ही अच्छी तरीके से पृथ्वी दिवस मनाया आपका सहयोग सदैव रहा है।

Tags

Next Story