समस्याओं से जूझते आमजन, सरकार मौन, ग्रामीण परेशान

समस्याओं से जूझते आमजन, सरकार मौन, ग्रामीण परेशान

बनेड़ा हेमराज तेली बनेड़ा क्षेत्र में तमाम प्रयासों के बावजूद समस्यायें कम नहीं हो पा रही है। क्षेत्र के कई गांवों में चम्बल योजना का पानी जनता को अभी तक नहीं मिल रहा है। वहीं बस स्टैंड तक आधा किलोमीटर की सड़क तक नहीं बन पाई जिसे जनता परेशान हैं। उपखण्ड मुख्यालय पर बेहतर घण्टें के बाद पेयजल आपूर्ति हो रही है। वहीं चिकित्सालय में चिकित्सा अधिकारी के पद रिक्त पड़ें हुए हैं यही हाल आयुर्वेद औषधालय में हैं। इसी तरह बामणिया ग्राम पंचायत के लाम्बा ग्राम व खारी खेड़ा ग्राम में भी चंबल परियोजना के तहत घर-घर में नल कनेक्शन तो हो गए लेकिन उसमें पानी नहीं आता है। ग्रामीणों का कहना है कि लाम्बा में भारी पेयजल संकट है। गांव में दो साल पहले चंबल परियोजना की पाईप लाईन डाली गई थी। जो जल जीवन मिशन के तहत एक साल पहले हर घर-घर में नल कनेक्शन दिए गए हैं। जिन्हें एक दिन 1 घंटे पानी चला प्रशासन ने भौतिक सत्यापन कर दिया। वहीं करोड़ों रूपयों का भुगतान ठेकेदारों को जारी हो गए हैं। लेकिन लाम्बा ग्राम सहित क्षेत्र में ऐसे कई गांव है जहां पर वर्तमान हालात यह है कि नल है पर उसमें पानी नहीं है। पिछले दो दशकों से पानी की किल्लत से लोग जूझ रहे हैं। लेकिन इस गांव में कोई भी जल स्त्रोत नहीं है। गांव में भूमिगत पानी ही नहीं है लेकिन है वो भी खारा है। लाम्बा खारी खेड़ा गांव के हालात ऐसे हैं कि उन्हें पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कई बार इस समस्या को सरकार के समक्ष उठा चुके हैं लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। ग्रामीणों का कहना की जमीन का खारा पानी पीने की वजह से कहीं लोगों को चर्म रोग हो चुका है। दूरदराज इलाकों से महिलाओं को पानी लाने को मजबूर होना पड़ रहा है।

Read MoreRead Less
Next Story