कहीं आंगन में तो कहीं पेड़ की छांव में लगा मतदान बूथ

कहीं आंगन में तो कहीं पेड़ की छांव में लगा मतदान बूथ
अब तक 2556 मतदाताओं ने लिया सुविधा का लाभ

उदयपुर। लोकसभा आम चुनाव- 2024 के तहत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चल रही होम वोटिंग के तहत कहीं आंगन में तो कहीं पेड़ की छांव में बूथ लगाकर बुजुर्ग और दिव्यांगजनों को होम वोटिंग सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। मतदाता भी पूर्ण उत्साह के साथ सहयोग कर रहे हैं। उदयपुर जिले में गुरूवार को सर्वाधिक 604 मतदाताओं ने घर बैठे मतदान कर लोकतंत्र के प्रति अपनी आस्था का परिचय दिया।

जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में उदयपुर जिले में 14 अप्रैल से होम वोटिंग का प्रथम चरण शुरू हुआ। जिले में गठित 70 मतदान दल अपने-अपने आवंटित विधानसभा क्षेत्र में निर्धारित रूटचार्ट के अनुसार भ्रमण कर चिन्हित मतदाताओं से मतदान करा रहे हैं। होम वोटिंग प्रकोष्ठ प्रभारी तरू सुराणा ने बताया कि गुरूवार को जिले में 112 लक्षित दिव्यांगजन में से 108 तथा 519 लक्षित वरिष्ठ नागरिकों में से 496 ने मताधिकार का उपयोग किया। जिले में 14 से 18 अप्रैल तक कुल 2556 वरिष्ठ नागरिक व दिव्यांगजन ने होम वोटिंग सुविधा का लाभ लिया है। होम वोटिंग का प्रथम चरण 21 अप्रैल तक जारी रहेगा। प्रथम चरण में अपने निवास पर अनुपस्थित पाए गए मतदाताओं को 22 एवं 23 अप्रैल के द्वितीय चरण में मतदान कराने का प्रयास किया जाएगा। दोनों ही बार अनुपस्थिति पाए जाने वाले मतदाता अपने मताधिकार से वंचित रहेंगे। मतदाता सूची में पीबी अंकित होने से वे 26 अप्रैल को मतदान केंद्र पर भी मतदान नहीं कर पाएंगे।

Read MoreRead Less
Next Story