महंगा पड़ा प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहना, 18 कार्मिकों को नोटिस

उदयपुर। लोकसभा आम चुनाव- 2024 को लेकर गठित मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण चल रहा है। इन प्रशिक्षणों में अनुपस्थिति रहना 18 कार्मिकों को महंगा पड़ता नजर आ रहा है। अब तक गैर हाजिर पाए गए 18 कार्मिकों को नोटिस जारी करते हुए निलंबन की कार्यवाही प्रस्तावित कर दी गई है।

कार्मिक प्रकोष्ठ प्रभारी व सीईओ जिला परिषद कीर्ति राठौड़ ने बताया कि ऐसे कार्मिक जिन्होंने प्रथम प्रशिक्षण के बाद विभिन्न प्रकोष्ठ में कार्यग्रहण किया है, उन्हें मतदान दल के कार्य से मुक्त नहीं रखा गया है। यदि उन्होंने अभी भी द्वितीय प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया है वे दिनांक 20 एवं 21 अप्रैल को प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से प्राप्त करें। प्रशिक्षण प्राप्त नहीं करने पर निलंबन की कार्यवाही प्रारंभ कर दी जाएगी। राठौड़ ने बताया कि प्रशिक्षण स्थलों पर सहायक प्रभारी डॉ मजहर हुसैन व चंद्रवीरसिंह चौहान के साथ ही डॉ प्रणय जोशी, प्रवीण औदिच्य, जयदीप मेहता आदि व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं।

Read MoreRead Less
Next Story