जैसलमेर में ‘वोट फॉर नोटा’ अभियान ने पकड़ा जोर, मनाने में जुटी कांग्रेस और भाजपा
जैसलमेर (राजस्थान) : राजस्थान के जैसलमेर में धुआंधार चुनाव प्रचार के बीच ‘जाति एवं धर्म आधारित राजनीति’ के विरोध में कुछ स्थानीय लोगों द्वारा चलाये जा रहे ‘वोट फॉर नोटा’ अभियान की भी इन दिनों खूब चर्चा है. इससे मुख्य पार्टियों खासकर भाजपा और कांग्रेस के लिए थोड़ी असहज स्थिति पैदा हो गयी है.
इस अभियान को चला रहे लोग मतदाताओं से किसी भी राजनीतिक दल को वोट नहीं करने और नोटा का बटन दबाने की अपील कर रहे हैं. अभियान के तहत जैसलमेर शहर और आसपास के इलाकों में लोग ‘वोट फॉर नोटा’ लिखी पर्चियां बांट रहे हैं, तो कुछ लोग इस मुहिम के समर्थन में नारे लिखी हुई टीशर्ट पहनकर घूम रहे हैं.