boltBREAKING NEWS
  •   दिन भर की  न्यूज़ देखने के लिए भीलवाड़ा हलचल यूट्यूब चैनल लाइक और सब्सक्राइब करें।
  •  भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

‘हमारा स्वास्थ्य, हमारी जिम्मेदारी’ अभियान 26 सितम्बर से

‘हमारा स्वास्थ्य, हमारी जिम्मेदारी’ अभियान 26 सितम्बर से

 भीलवाडा, BHN. जिले में वेक्टर जनित रोगों के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग के तत्वावधान में 26 सितम्बर से 21 अक्टूबर तक ‘हमारा स्वास्थ्य, हमारी जिम्मेदारी’ अभियान 14 विभागों का सहयोग लेकर संचालित किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान ने बताया कि अभियान के दौरान जिले में मच्छरों से पैदा होने वाली मौसमी बीमारियों के बचाव के लिए विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन कर आमजन को स्वास्थ्य शिक्षा दी जायेगी।

डिप्टी सीएमएचओ डॉ. घनश्याम चावला ने बताया कि मानसून के दौरान एवं उसके पश्चात मलेरिया, डेंगू के रोगियों के मरीज सितंबर एवं अक्टूबर माह में सबसे ज्यादा पाए जाते है। इसको देखते हुए जिलेभर में यह अभियान अन्तर्विभागीय जैसे-स्थानीय निकाय, नागरिक सुरक्षा, ईएसआई, रेल्वे हॉस्पिटल, पशुपालन, आयुर्वेद, पंचायतीराज, समाज कल्याण, शहरी विकास, एवं हाउसिंग बोर्ड, नर्सिंग काउंसिल व शिक्षा विभाग आदि से समन्वय स्थापित कर संचालित किया जायेगा।

अभियान का उद््देश्य प्रत्येक परिवार या घर के मुखिया को वेक्टर जनित रोगों के बचाव के प्रति जागरूक करना है। इसके साथ ही जिले में मच्छररोधी गतिविधियां संचालित कर मच्छरों की ट्रांसमिशन की श्रृंखला को तोड़ना है। इसके अन्तर्गत आशा, एएनएम घर-घर सर्वे कार्य कर बुखार के रोगियों की रक्त स्लाइड लेकर एन्टीलार्वल एवं एन्टी एडल्ट गतिविधियां संपादित करेंगी।