boltBREAKING NEWS
  • भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे
  • विजय गढवाल  6377364129
  • advt. [email protected] समाचार 
  • प्रेम कुमार गढ़वाल 9413376078
  • व्हाट्सएप 7737741455
  • मेल [email protected]  7 लाख+ पाठक
  •  

नवकार महामंत्र के सामूहिक जाप की 108 वी कड़ी 19 मार्च को

नवकार महामंत्र के सामूहिक जाप की 108 वी कड़ी 19 मार्च को

आसींद, | वर्द्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के सानिध्य में 19 मार्च रविवार को शाम 8 बजे नवकार महामंत्र के सामूहिक जाप की 108 वी कड़ी इंद्रमल भंवरी देवी प्रवचन हाल में आयोजित की जायेगी। नवकार महामंत्र का सामूहिक जाप पिछले 2 वर्षो से नियमित हर रविवार को एक घंटे के लिए आयोजित किया जा रहा है। इसमें भाग लेने वाले श्रावक श्राविकाओं को कूपन वितरण किया जाता है जिसमे से भाग्यशाली तीन विजेताओं को गुप्त लाभार्थी परिवार द्वारा सम्मानित किया जाता है।

 

       कोविड के दौरान भी ऑनलाइन  सामूहिक जाप की उत्तम व्यवस्था संघ द्वारा की गई जिसकी सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की। यह सामूहिक जाप अनवरत जारी रहेगा 19 मार्च रविवार को इस जाप की 108 वी कड़ी आयोजित होने वाली है। इस दिन सभी श्रावक श्राविकाएं जाप के साथ साथ 108 के अंक में अपनी स्वेच्छा से कोई ना कोई प्रत्याख्यान लेंगे। बालिका मंडल एवम महिला मंडल द्वारा नवकार पर भजन, गीत, नाटिका आदि प्रस्तुत की जाएगी एवम ज्ञानशाला के बच्चो द्वारा नवकार पर पोस्टर तैयार किए जायेंगे। 108 वे नवकार के सामूहिक जाप की कड़ी को लेकर श्रावक श्राविकाओं में अपार उत्साह दिखाई दे रहा है।