भीलवाड़ा । ग्राम पंचायत कोचरिया के सालमपुरा गाँव से तीन किलोमीटर दूर झांतला माता जिसे क्षैत्र में बीड़ा की माता के नाम से प्रसिद्ध व चमत्कारी स्थान पर 11 कुण्ठित शतचण्डी शिव शक्ति महायज्ञ का भव्य आयोजन 3 मई से 11 मई 2023 तक होगा महायज्ञ के आयोजन ध्वज स्थापना , जलयात्रा ( कलश यात्रा) सालमपुरा देवनारायण से बीड़ा की माता जी, पांच गांवों के ठाकुर जी के बेवाण 3 मई को, हवन-यज्ञ 4 मई, यज्ञ की पूर्णाहुति -महाप्रसाद 11 मई को होगा।
3 से 11 मई रामलीला व भजन संध्या प्रतिदिन रंगमंच के प्रसिद्ध कलाकारों की प्रस्तुतियां होगी। सत्यनारायण भारती महाराज, किशोर भारती महाराज के सानिध्य में यह आयोजन किया जाएगा। यज्ञ के सम्बन्ध में आटूण, गुरलाँ, कारोई, गुन्दली, बागोर, गंगापुर, पुर, मांडल, भीलवाड़ा ,गाडरमाला ,हमीरगढ आसपास के क्षेत्र में प्रचार प्रसार किया जा रहा है। महायज्ञ झांतला माता विकास संस्थान के तत्वाधान में होगा।