गंगापुर (सुरेश शर्मा)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगापुर पर सोमवार को 45 वर्ष व इससे अधिक आयु वाले 140 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीनेटर नूर मोहम्मद खान ने बताया कि सभी व्यक्ति को टीका लगाने के साथ ही सभी आवश्यक सावधानियों को समझाते हुुए, मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की जा रही है। गंगापुर में आमजन को प्रेरित कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में टीका लगवाने की अपील की जा रही है ताकि संक्रमण को कम किया जा सके एवं सभी सुरक्षित रहें। टीकाकरण टीम में अध्यापिका सुशीला रेगर, कविता मीणा, भाग्यवती समदानी, वेरिफाई टीम में अभिषेक शर्मा, लक्ष्मी मीणा, गार्ड बालमुकुंद शर्मा तथा वैक्सीनेटर जूबी मरियम थे।