boltBREAKING NEWS
  •   दिन भर की  न्यूज़ देखने के लिए भीलवाड़ा हलचल यूट्यूब चैनल लाइक और सब्सक्राइब करें।
  •  भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

मुख्यमंत्री सहायता कोष से 15 लाख 40 हजार 844 रू. की आर्थिक सहायता स्वीकृत

मुख्यमंत्री सहायता कोष से 15 लाख 40 हजार 844 रू. की आर्थिक सहायता स्वीकृत


भीलवाडा,। जिला कलक्टर (सहायता) श्री शिवप्रसाद एम. नकाते ने विभिन्न दुर्घटनाओ में मृतको के आश्रितो एवं घायलों के लिए अलग अलग आदेश जारी कर मुख्यमंत्री सहायता कोष से कुल 15 लाख 40 हजार 844 रू. की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

    जिला कलक्टर ने आदेश जारी कर संबंधित तहसीलदार की अभिशंषा पर सहायता राशि स्वीकृत की है। तहसीलदार शाहपुरा की अभिशंषा पर स्व. खुशवन्त रेगर पिता मुकेेश रेगर कुम्हारों का मोहल्ला नई अरवड तहसील शाहपुरा की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उसके आश्रित माता श्रीमती मेना देवी रेगर को एक लाख रू. की मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।
 इसी प्रकार स्व. दिलशाान रेगर पिता मुकेश रेगर निवासी कुम्हारों का मोहल्ला नई अरवड तहसील शाहपुरा की पानी में डूबने से मृत्यु पर उसकी आश्रित माता श्रीमती मेना देवी रेगर को, मुकेश कुमार वैष्णव पिता भगवान दास वैष्णव निवासी मांगटला तहसील मांडलगढ की सडक दुर्धटना में मृत्यु होनेे पर उसकी आश्रित पत्नी श्रीमती सोनू बैरागी को, सांवर लाल तेली पिता लादूलाल तेली निवासी गुलशन नगर गली न. 7 भीलवाडा की सडक दुर्घटना में मृत्यु होने पर उसकी पत्नी श्रीमती पिंकी देवी को, राधाकिशन गुर्जर पिता लक्ष्मण गुर्जर निवासी गुर्जरों का मोहल्ला पंचायत अरणिया घोडा तहसील शाहपुरा की सडक दुर्घटना में मृत्यु होने पर उसकी आश्रित माता श्रीमती गुलाबी देवी गुर्जर को, साबिर मोहम्मद पिता सद्दीक मोहम्मद निवासी मातोलाई रोड वार्ड न. 2 तहसील जहाजपुर की सडक दुर्घटना में मृत्यु होने पर उसकी आश्रित पत्नी श्रीमती रीना बानो को, महावीर प्रसाद मीणा पिता भुरा लाल मीणा निवासी रेगर बस्ती तलोदा तहसील जहाजपुर की सडक दुर्घटना में मृत्यु होने पर उसकी आश्रित पत्नी श्रीमती पष्मा देवी को, परमेश्वर धाकड पिता दुर्गा लाल धाकड निवासी बाबडी तहसील जहाजपुर की सडक दुर्घटना में मृत्यु होने पर उसकी आश्रित पिता दुर्गा लाल धाकड को, कालुराम जाट पिता सोनारायण जाट निवासी बावडी तहसील जहाजपुर की सडक दुर्घटना में मृत्यु होने पर उसके आश्रित पिता सोनारायण को, सोनू बैरवा पिता घीसा लाल बैरवा निवासी अमरवासी तहसील जहाजपुर की सडक दुर्घटना में मृत्यु होनेे पर उसकी माता श्रीमती सीता देवी बेरवा को, नारायण रेगर पिता कन्हैयालाल रेगर निवासी मोड का निम्बाहेडा तहसील आसीन्द की सडक दुर्घटना में मृत्यु होने पर उसकी आश्रित माता श्रीमती चान्दी देवी को, श्रीमती फैकी गुर्जर पत्नी गोपी गुर्जर निवासी पोस्ट आफिस चमनपुरा तहसील बनेडा की सडक दुर्घटना में मृत्यु होने पर उसकी आश्रित पुत्र रतन गुर्जर को, निर्मल कुमार पिता रतन लाल शर्मा निवासी श्याम नगर गंगापुर तहसील सहाडा की सडक दुर्घटना में मृत्यु होने पर उसकी आश्रित माता श्रीमती सुगना देवी शर्मा को, भोजा राम गुर्जर पिता नारू गुर्जर निवासी तौलास तहसील रायपुर की सडक दुर्घटना में मृत्यु होने पर उसकी आश्रित पत्नी श्रीमती रतनी देवी को, दुुर्गा लाल बलाई पिता छोटू लाल बलाई निवासी रलायता तहसील मांडलगढ की सडक दुर्घटना में मृत्यु होने पर उसकी आश्रित पत्नाी श्रीमती चन्दा देवी को प्रत्येक को एक-एक लाख रू. की मुख्यमंत्री सहायता कोष से राशि स्वीकृत की गइ्र्र र्है ।

इसी प्रकार रमेश लाल पिता लालू राम बैरवा निवासी खेमाणा तहसील रायपुर की सडक दुर्घटना में घायल होने पर स्वयं रमेश लाल को 20 हजार रू., राजू उर्फ बाबु लाल गुर्जर पिता माधुलाल गुर्जर निवासी भोपतपूरा तहसील बिजौलिया की सडक दुर्घटना में घायल होने पर स्वमं राजु उर्फ बाबू लाल को 844 रू., ओमप्रकाश दरोगा पिता हजारी लाल दरोगा निवासी मांगटला तहसील माण्डलगढ की सडक दुर्घटना में घायल होने पर स्वयं ओम प्रकाश को 20 हजार रू. की मुख्यमंत्री सहायता कोष से राशि स्वीकृत की गई है।