,कुंआ पूजन भोज में दाल-बाटी-चूरमा खाने से 150 लोगों की तबीयत खराब
अलवर । जिले में खेड़ली के समीपवर्ती गारु गांव में कुंआ पूजन और रामायण पाठ के समापन भंडारे में दाल-बाटी-चूरमा खाने से 150 लोगों को उल्टी-दस्त, पेट दर्द की शिकायत हो गई। मरीजों को खेड़ली अस्पताल लाया गया, जहां अस्पताल परिसर में भारी संख्या में मरीजों की भीड़ जमा हो गई।
फूड पॉइंजनिंग के कारण मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होने पर आपातकालीन स्थिति में चिकित्सकों की टीम ने मरीजों का इलाज शुरू किया। मौके पर थानाधिकारी महावीर प्रसाद मय जाप्ता पहुंचे और अस्पताल परिसर में जायजा लिया। कठूमर, खेड़ली सहित गारु गांव में मरीजों का इलाज चल रहा है। मरीजों की संख्या 150 के पार हो गई है। वहीं, गांव में भी चिकित्सा टीम इलाज में जुटी है।