भीलवाड़ा हलचल। जिले में कृषि कार्य करते समय 2 किसानों की जबकि सड़क हादसे में एक अधेड़ की मौत हो गई। पुलिस ने मौत के कारणों की जांच शुरू की है। रायपुर थाने के सहायक उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह ने हलचल को बताया कि मोखुंदा तेली खेड़ा निवासी बद्रीलाल 53 पुत्र मांगीलाल सालवी खेत पर बकरियां चराने गया , जहां चारा काटने के दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। बद्रीलाल को रायपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शनिवार देर शाम की इस घटना के बाद रविवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इसी तरह एक अन्य हादसा करेड़ा थाना क्षेत्र में हुआ । हेड कांस्टेबल जलील ने बताया कि चिलेश्वर निवासी सोहनलाल 50 पुत्र जवाहरमल कुमावत रविवार को खेत पर पिलाई करने गया, जहां मोटर चालू करते समय करंट लगने से सोहन की मौत हो गई ।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करते हुए जांच शुरू की है ।उधर बदनोर थाना क्षेत्र में बालापुरा चौराहे पर 12 जनवरी को हाइड्रो क्रेन की चपेट में आने से घायल हुरडा गुलाबपुरा निवासी अशोक 53 पुत्र लादू लाल पुरोहित ने शहर के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। शव को परिजन निजी अस्पताल से जिला अस्पताल लाये है।