boltBREAKING NEWS
  •   दिन भर की  न्यूज़ देखने के लिए भीलवाड़ा हलचल यूट्यूब चैनल लाइक और सब्सक्राइब करें।
  •  भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

दिल्ली में 24 घंटे में कोराेना से 2 की मौत,145 आये नए मरीज

दिल्ली में 24 घंटे में कोराेना से 2 की मौत,145 आये नए मरीज

नई दिल्ली. दिल्ली में कोरोना वायरस   के मामले हर रोज कम रिकॉर्ड किये जा रहे हैं. ‌‌लेकिन हर रोज मौतों का सिलसिला ‍जारी है. रविवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 145 पॉजिटिव मामले रिकॉर्ड किए गए तो रिकवर्ड/डिस्चार्ज/माइग्रेट होने वालों का आंकड़ा 97 रिकॉर्ड किया गया. पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से 2 लोगों की‌ जान चली गई. अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या भी दिल्ली में 10,900 हो गई है.

दिल्‍ली सरकार के स्‍वास्‍थ्‍य वि‍भाग की ओर से जारी हेल्‍थ बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में कुल एक्टिव मामले भी 1071 हो गये. कोरोना टेस्ट कराने वालों का आंकड़ा जहां 63,813 रिकॉर्ड किया गया जिसमें आरटीपीसीआर 44,673 और रैपिड एंटीजन टेस्ट 19,140 ने कराया. अब तक कुल 1,19,71,940 का कोरोना टेस्ट किया जा चुका हैं.

दिल्ली भर में कोविड 19 (COVID 19) Hospitals में मरीजों के लिए 5,751 बेड की व्यवस्था है जिसमें से 422 पर मरीज हैं. बाकी 5329 अभी भी खाली पड़े हुए हैं. इसके अलावा डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर में 7392 बेड हैं जिनमें से सिर्फ 37 पर ही कोरोना मरीज भर्ती हैं. 7182 बेड अभी भी खाली हैं. इसके अतिरिक्त डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में 307 बेड की व्यवस्था है जोकि पूरी तरह से काफी समय से लगातार खाली ही पड़े हुए हैं.