भीलवाड़ा हलचल। जिले के गंगापुर कस्बे में कृषि मंडी रोड़ पर कपास से भरा ट्रक भभक उठा। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। आस-पास मौजूद लोगों ने आग बुझाने के प्रयास शुरु करते हुये दमकल को सूचना दी। इसके बाद गंगापुर व भीलवाड़ा से आई दो दमकलों व टैंकरों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस का कहना है कि संभवतया बिजली लाइन से निकली चिंगारी गिरने से ट्रक में आग लगी। वास्तविक कारण जांच के बाद ही सामने आ पायेंगे।
गंगापुर थाना प्रभारी नरेंद्र जैन ने हलचल को बताया कि एक ट्रक मध्यप्रदेश के खरगोन से ट्रक में 22 टन कपास का लदान कर गुरुवार को गंगापुर पहुंचा। यह कपास गंगापुर के एक गोदाम में खाली होना था। कृषि मंडी मार्ग से गुजरते समय इस ट्रक में अचानक आग लग गई। चालक ट्रक को खड़ा कर नीचे उतर गया। वहीं देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की इस घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। लोग आग बुझाने के प्रयास में जुट गये। सूचना पर गंगापुर व जिला मुख्यालय से दो दमकलें और पानी के टैंकर मौके पर पहुंचे, जिनकी मदद से आग पर अथक प्रयास के बाद काबू पा लिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि संभवतया बिजली लाइन से निकली चिंगारी के ट्रक में भरे कपास में गिरने से यह घटना हुई है।