बारां . बारां जिला मुख्यालय के समीप त्रिभुवन विमल विहार तीर्थधाम बमूलिया प्रांगण में आयोजित अंजनशला का प्रतिष्ठा महामहोत्सव आज समापन के बाद शुक्रवार को खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया की पहल पर आयोजित सर्व धर्म निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन में एक ही पांडल की छाव में 2222 वर वधु के जोड़ें वैवाहिक जीवन के हमसफर बनेंगे।
इन जोडों में 111 मुस्लिम समाज के जोड़े हैं, जिनका काजी निकाह करवाएंगे। इसके अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश तथा अन्य प्रदेशों से भी विवाह के लिए रजिस्ट्रेशन हुए हैं। इस तीर्थ स्थल को निहारने के लिए शहर तथा आसपास के इलाकों से भी सुबह- शाम लोगों का हुजूम उमड़ रहा है।