भीलवाड़ा बीएचएन। सदर थाने के पीछे स्थित एक फैक्ट्री से चोरों ने खिड़की की ग्रील निकाल कर 27 लाख रुपये चुरा लिये। यह राशि मजदूरों को बोनस के रूप में बांटी जानी थी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, विजय सिंह पथिकनगर निवासी अनुज पुत्र प्रदीप मानसिंहका ने सदर थाने में रिपोर्ट दी कि उसकी फर्म सूर्या पेपर मिल व रवि इंडस्ट्रीज सदर थाने के पीछे सुवाणा में स्थित है। रात 12 बजे के बाद फैक्ट्री में सोया मजदूर बाहर निकला तो उसे अज्ञात व्यक्ति दीवार पर बैठा दिखाई दिया। यह मजदूर दिनेश बुनकर बाकी साथियों को बुलाने गया तब तक यह व्यक्ति भाग गया। दिनेश ने परिवादी को सूचना दी। वे, मौके पर गये, जहां उन्हें ऑफिस की खिड़की की ग्रील निकली हुई मिली। सार-संभाल करने पर ऑफिस में दराज में रखे 27 लाख रुपये गायब थे। यह राशि दीपावली बोनस के रुप में मजदूरों को बांटने सहित अन्य काम के लिए रखी हुई थी। पुलिस ने अनुज मानसिंहका की रिपोर्ट पर चोरी का केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरु कर दी।