boltBREAKING NEWS
  •  
  • भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे
  • विजय गढवाल  6377364129
  • advt. [email protected] समाचार 
  • प्रेम कुमार गढ़वाल 9413376078
  • व्हाट्सएप 7737741455
  • मेल [email protected]  7 लाख+ पाठक
  •  

क्रेटा कार से 283 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा जब्त

क्रेटा कार से 283 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा जब्त


चित्तौड़गढ़। बिजयपुर थाना पुलिस ने सोमवार को नाकाबंदी के दौरान एक क्रेटा कार से 283 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त किया है, आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल मे हुआ फरार। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त के आदेश व एएसपी बुगलाल के निर्देशन एवं डीएसपी पुलिस उपाधीक्षक गंगरार भवानी सिंह के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिये चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सोमवार को एसएचओ हमेरलाल मय जाप्ता हैड कानि शंकर सिंह, कानि सतीश, रणजीत सिंह, राहुल, अरूण व राजेन्द्र सिंह के साथ थाना से रवाना हो गोरसीया, पालेर सर्कल गश्त करता हुआ माणकपुरा तीराया से माणकपुरा गाँव में जाने वाले रोड पर नाकाबन्दी के दौरान माणकपुरा की तरफ से एक सफेद कलर की क्रेटा कार आती हुई नजर आई, जिसे चेक करने हेतु रोकने का ईशारा किया तो चालक द्वारा क्रेटा कार को घुमा कर वापिस माणकपुरा गाँव की तरफ भगा कर ले गया, जिसका पिछा किया तो माणकपुरा गाँव से केसरपुरा की तरफ जाने वाले रास्ते पर क्रेटा कार को रास्ते से नीचे साईड मे उतार कर क्रेटा कार को खड़ी कर फाटक खोल कर जंगल की तरफ भाग गया। जिसकी जंगल में चारों तरफ सघन तलाशी ली गई, लेकिन केटा कार के चालक का कोई पता नही चला। क्रेटा  कार चालक द्वारा कार को छोड़ कर भागने से कार मे अवैधानिक वस्तु या अवैध अफीम डोडाचूरा होने की पूर्ण संभावना होने से कार की तलाशी ली गई तो कुल 15 काले रंग के प्लास्टीक के कट्टे भरे हुवे थे जिनमें अफीम डोडा चुरा अधकुचला भरा होने से वजन किया तो उक्त सभी 15 प्लास्टिक के कटटो मे भरा हुआ अवैध अफीम डोडाचूरा का कुल वजन मय बारदान के 283 किलो 10 ग्राम हुआ। उक्त क्रेटा कार को एवं सभी अफीम डोडायुक्त प्लास्टिक के कटटो को नियमानुसार जब्त कर प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान जारी है।