भीलवाड़ा बीएचएन। जिला पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाईयों को अंजाम देते हुये 1 किलो 445 ग्राम गांजा बरामद कर एक महिला सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
प्रताप नगर थाना पुलिस ने बताया कि रविवार को अगस्त के दौरान देवनारायण सर्कल के पास एक संदिग्ध महिला मिली। संदेह के आधार पर पूछताछ करने पर महिला ने खुद को मूलतया एफसीआई रोड और अभी शमशान घाट के पास बीलिया निवासी चांदनी पत्नी स्वर्गीय महावीर शास्त्री बताया। महिला के पास 810 ग्राम गांजा मिला जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया। साथ ही चांदनी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
इसी तरह बीगोद थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने बीएचएन को बताया कि गश्त के दौरान रविवार को त्रिवेणी घाट के पास संदिग्ध हालत में मिले युवक को रोका। पूछताछ में उसने खुद को त्रिवेणी निवासी खाना 30 पुत्र शंकर गोस्वामी बताया। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो 215 ग्राम गांजा मिला, जिसे जब्त कर खाना को गिरफ्तार कर लिया।
इसी तरह पुर थाने के सब इंस्पेक्टर राजेंद्र ने गश्त के दौरान नेशनल हाइवे 758 पर खेमराज भैंरू का चौराहा के पास गुरलां निवासी दिनेश 49 पुत्र गोपाल त्रिपाठी को 330 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया। तीसरी कार्रवाई बड़लियास थाना पुलिस ने की।
सवाईपुर संवाददाता सांवर वैष्णव के अनुसार, बड़लियास थाना प्रभारी रविवार को गश्त पर थे। इस दौरान जीवा खेड़ा चौराहा पहुंचने पर चांदगढ़ की ओर से एक युवक आया, जिसे संदेह के आधार पर रोका। पूछताछ करने उसने खुद को 26 वर्षीय गौरव पुत्र बलवंत जोशी बताया। तलाशी लेने पर उसके पास 90 गा्रम गांजा मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर गौरव को गिरफ्तार कर लिया। उल्लेखनीय है कि बड़लियास को तहसील बनाने की मांग को लेकर गौरव 12 अगस्त सुबहटावर पर भी चढ़ा था, जिसे पुलिस शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है।