भीलवाड़ा (हलचल न्यूज एप)। छत से गिरने से मरीज के गले में जीभ 4 सेमी तक डब्ल्यू शैप का गहरा कट लग गया था। इसके बाद गंभीर हालत में उपचार के लिए रामस्नेही चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र पहुंचे मरीज को चिकित्सालय के नाक,कान,गला (ईएनटी) विभाग में भर्ती किया गया। चिकित्सालय की मेडिकल टीम तत्काल उसे फिर से स्वस्थ करने के मिशन में जुट गई। मरीज की सर्जरी चिकित्सालय की ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ. विभा चौरड़िया द्वारा की गई। करीब ढाई घंटे लंबी चली सर्जरी के बाद मरीज की जीभ को रिपेयर किया गया।
इस विशेषज्ञ सर्जरी के बाद रोगी की स्थिति खतरे से बाहर हैै और हालत में पहले से सुधार आया है। अमूमन इस तरह की सर्जरी बड़े शहरों में ही होती है और भीलवाड़ा में भी महानगरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत रामस्नेही चिकित्सालय की मेडिकल टीम के प्रयासों से इस तरह की पहल सफलतापूर्वक हो रही है। ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ. विभा चौरड़िया के अनुसार रामस्नेही चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र में ईएनटी से जुड़ी सभी तरह की अत्याधुनिक सर्जरी एवं उपचार किया जा रहा है। इधर, चिकित्सालय प्रबंध समिति के अनुसार चिकित्सालय में आने वाले रोगियों को भी उपचार में कोई तकलीफ नहीं हो इसके लिए हर समय मेडिकल टीम तैयार रहती है। वरिष्ठ चिकित्सक देर रात भी इमरजेंसी सेवाओं के लिए ऑन कॉल उपलब्ध रहते है।