boltBREAKING NEWS
  •   दिन भर की  न्यूज़ देखने के लिए भीलवाड़ा हलचल यूट्यूब चैनल लाइक और सब्सक्राइब करें।
  •  भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

कोराना के 431 नए केस, बीकानेर और बांरा में दो संक्रमितों की मौत, जयपुर में बढ़ा खतरा

कोराना के 431 नए केस, बीकानेर और बांरा में दो संक्रमितों की मौत, जयपुर में बढ़ा खतरा

कोरोना संक्रमण के मामले हर दिन बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को यहां 431 नए केस समाने  आए। वहीं बीकानेर और बांरा में एक-एक संक्रमित की मौत हो गई। प्रदेश की राजधानी जयपुर में संक्रमितों का आंकड़ा 150 के पार चला गया, यहां 171 नए मरीज मिले हैं। इससे पहले गुरुवार को प्रदेश में 413 और बुधवार को 300 संक्रमित मिले थे। इन दो दिन में पांच मरीजों की मौत भी हो गई थी।   

चिकित्सा विभाग के अनुसार शुक्रवार को अजमेर 5, अलवर 15, बांसवाड़ा 7, भरतपुर-बांरा 4-4, भीलवाड़ा 8, बीकानेर 9, चित्तौड़गढ़ 10, चूरू 5, दौसा 25, डूंगरपुर 13,  सवाई माधोपुर और हनुमानगढ़ 2-2, जयपुर 171, जालोर और झालावाड़ 7-7, जोधपुर 39, कोटा 9, नागौर 10, राजसमंद 9, उदयपुर 52, सीकर 4 और सिरोही में 11 संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा जैसलमेर, गंगानगर और बाड़मेर में भी 1-1 मरीज मिला है।