जालोर ।जिले में रविवार सुबह ट्रक और कार के बीच हुई जोरदार भिड़ंत में पांच लोगों की मौत हो गई।हादसा जोधपुर से पुन: लौटते हुए परावा सरहद में हुआ। इस हादसे में शांता देवी (50) पत्नी गणपत लाल, उसका पुत्र भजनलाल, दिनेश समेत दोहिता जसराज (12) पुत्र हनुमान राम और दोहिती हाथीसा पुत्री पाबूराम की मौत हुई।
घर पहुंचने से दस किलोमीटर पहले उनकी कार सामने से आ रहे एक ट्रक से जा टकराई। चार लोगों का घटना स्थल पर ही दम टूट गया, जबकि एक अन्य की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिवार सहित मृतक दिनेश पत्नी को जोधपुर में छोड़ लौट रहा था। इस दौरान यह घटनाक्रम घटित हुआ।