boltBREAKING NEWS
  • समाज की हलचल  e पेपर निशुल्क पढ़ने के लिए भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

जिले के 503 मतदाताओं ने किया मतदान

जिले के 503 मतदाताओं ने किया मतदान

भीलवाड़ा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राज्य निर्वाचन आयोग समावेशी एवं निष्पक्ष चुनाव के लिये प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है। इसी क्रम में 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाताओं के लिये प्रदेश में पहली बार विधानसभा आम चुनाव 2023 में होम वोटिंग की पहल की गई है। गुरुवार को जिले में होम वोटिंग के तीसरे दिन जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के पात्र मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
होम वोटिंग के तीसरे दिन 503 मतदाताओं ने मतदान किया
जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष मोदी ने बताया कि तीसरे दिन गुरुवार को 515 मतदाताओं के लिए होम वोटिंग शेड्यूल की गई। जिसमे प्रथम प्रयास में 503 मतदाताओं ने मतदान किया। होम वोटिंग के तीसरे दिन आसींद विधानसभा के 95, मांडल विधानसभा के 104, सहाड़ा विधानसभा के 56, भीलवाड़ा विधानसभा के 42 , शाहपुरा के 88, जहाजपुर के 53 और मांडलगढ़ विधानसभा के 65 दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिक ने होम वोटिंग सुविधा का उपयोग किया।
अब तक जिले के कुल 2561 वरिष्ठ नागरिक व दिव्यांग श्रेणी के मतदाताओं ने होम वोटिंग की सुविधा का उपयोग कर डाला वोट
मोदी ने बताया कि भीलवाड़ा जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 2628 मतदाता होम वोटिंग की सुविधा का उपयोग कर रहे है। इनमें वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं की संख्या 2173 एवं दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 455 है। उन्होंने बताया कि होम वोटिंग के तीन दिनों में गुरुवार तक कुल 2561 मतदाताओं ने वोट किया और साथ ही 26 मतदाताओं ने मतदान के रिशेड्यूलिंग के लिए आवेदन किया हैं।