कोटड़ी । मुस्लिम यूथ के अध्यक्ष अब्दुल गफ़्फ़ार मुल्तानी ने बताया कि दरगाह की पाल पर मुस्लिम समाज द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें 51 यूनिट रक्त एकत्र हुआ।
शिविर में युवाओ के साथ महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया। शिविर में शबाना बिसायती, फरजाना मेवाती, सबनम मेवाती सहित अन्य महिलाओं ने रक्तदान कर मातृशक्ति को अभिभूत किया और समाज मे फैली भ्रांति को दूर करने का जज्बा दिखाया।
राजस्थान मुस्लिम यूथ ब्लॉक अध्यक्ष फिरोज़ बिसायती के अनुसार रक्तदान शिविर से क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध करवाया जाएगा।
शिविर में सहयोगी संथा पंजतन पाक कमेटी ओर मौलाना निज़ाम, हाजी मुनीर मोहम्मद , हाजी लतीब, अब्दुल सलाम, फरीद बिसायती , अता उर रहमान (बंटी), अहमद नूर, इलियास, विनोद सोनी, फिरोज़ बिसायती, अब्दुल समद ने भी सहयोग किया।
शिविर में समाजसेवी जमना लाल डीडवानिया, अब्दुल गफ्फार पठान, रफीक पठान, लियाकत अली सहित अन्य लोग मौजूद रहे।