भीलवाड़ा (हलचल)। राजाधिराज व पूर्व सांसद हेमेन्द्र सिंह बनेड़ा ने अपनी 75वीं वर्षगांठ व हीरक जयंती की खुशी में हजरत ख्वाजा गरीब नवाज अजमेर के आस्ताना में जियारत व हाजरी देने के लिए तथा बनेड़ा व पूरे देश में अमन चेन शांति व खुशहाली की दुआ के लिए अपनी तरफ से 51 जायरीन को बनेड़ा से बस में बिठाकर हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक पराक्रम सिंह व सरपंच देवेन्द्र सुवालका, श्यामलाल सुवालका, बाबूलाल नुवाल, नियाज मोहम्मद सिलावट, सरफराज बैग, यासीन मोहम्मद छीपा उपस्थित थे। इमरान अंसारी, इकबाल शाह, मजीद अंसारी, बशीर मोहम्मद पठान के नेतृत्व में जत्थ अजमेर रवाना हुआ।