गंगापुर (सुरेश शर्मा)- कस्बे में लाखोला चौराहा कॉलेज ग्राउंड में क्रिकेट मैच के दौरान युवक के साथ मारपीट करने, युवक का अपहरण करने, हवाई फायर करने, मोबाइल छिनने व वीडियो बनाने के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। शेष आरोपियों की गंगापुर पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
गंगापुर थाना प्रभारी राजकुमार नायक ने बताया कि आरिफ पुत्र सलीम पठान ने रिपोर्ट देखकर मामला दर्ज कराया कि मोनू सिंह, प्रवीण माली, सद्दाम हुसैन, कैलाश हरिजन, यासीन खान, एहसान मोहम्मद उर्फ टेनिया, इशाक मोहम्मद, गुलशेर कायमखानी भूपेंद्र सिंह टपरिया खेड़ी सहित 8 -10 अन्य लोगों ने मिलकर रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता कॉलेज ग्राउंड पर आयोजित हो रही थी। वहां पर जानलेवा पर हमला कर दिया, मेरे साथ गंभीर मारपीट की, मेरा अपहरण करके गाड़ी में बिठा कर ले गए, हवाई फायर किया, मेरा मोबाइल छीन लिया और मेरे साथ मारपीट करने का वीडियो बनाया। जगह-जगह गाड़ी रोक कर मेरे साथ मारपीट की। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए धारा 323,143, 341, 394, 365, 384 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वही ममले में शेष आरोपियों की भी गंगापुर पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।