boltBREAKING NEWS
  •  
  • भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे
  • विजय गढवाल  6377364129
  • advt. [email protected] समाचार 
  • प्रेम कुमार गढ़वाल 9413376078
  • व्हाट्सएप 7737741455
  • मेल [email protected]  7 लाख+ पाठक
  •  

पथरी रोग चिकित्सा शिविर में 62 रोगी लाभान्वित

पथरी रोग चिकित्सा शिविर में 62 रोगी लाभान्वित

भीलवाड़ा ।  श्री गणेश उत्सव प्रबन्ध सेवा समिति भीलवाड़ा द्वारा होम्योपेथिक अस्पताल महात्मा गांधी परिसर में लगाये शिविर में 62 रोगी लाभान्वित हुये। इस शिविर में बाहर गांवों के रोगी आये। इसमें सभी प्रकार की बीमारियों से रोगियों को निजात मिली। पथरी रोगियों को दवाईयाँ देने से बिना ऑपरेशन के पथरी बाहर आयी। रोगियों की बिना ऑपरेशन से पथरी को होम्योपैथिक दवाईयाँ से निकालना सराहनीय कदम है। यह दवाई वृद्धाश्रम अपना घर (केशव हॉस्पिटल रोड़) पर भी दी गई।
                समिति के अध्यक्ष उदयलाल समदानी ने बताया कि इस शिविर में होम्योपैथिक बीएचएमएस स्पेशलिस्ट डॉ. किरण शर्मा ने सभी रोगियों को देखकर परामर्श व निःशुल्क दवाईयां दी। इसमें श्यामसुन्दर पारीक, कृष्णगोपाल मंगल व सुभाष गर्ग ने सेवाएं दी।