boltBREAKING NEWS

रँगरेज समाज की 95 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

रँगरेज समाज की 95 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

 

भीलवाड़ा (हलचल)-कोई भी समाज बिना शिक्षा के तरक्की नहीं कर सकता, इसलिए सबसे पहले शिक्षा को बढ़ावा देना चाहिए,शिक्षा ही सफलता की कुंजी है यह बात मुख्य अतिथि प्रेस क्लब अध्यक्ष सुखपाल जाट ने भीलवाड़ा नगर परिषद टाउन हॉल में आयोजित रँगरेज समाज सेवा संस्थान द्वारा आयोजित रँगरेज समाज की प्रतिभा सम्मान समारोह में कही और कहा कि प्रतिस्पर्धा के युग मे जीवन मे सफलता प्राप्त करने के लिए शिक्षा अहम है,शिक्षा वह साधन है जो समाज को केवल शिक्षित ही नही करती वरन व्यक्ति के सम्पूर्ण विकास में अहम योगदान निभाती है,किसी भी समाज का विकास सबसे ज्यादा उसके शिक्षा स्तर पर निर्भर करता है।जीवन मे कामयाबी व प्रगति के लिए शिक्षा महवपूर्ण है।
कार्यक्रम में हाजी अब्दुल गफूर निम्बाहेड़ा ने कहा कि आधुनिकता के युग में अगर कोई व्यक्ति या समाज शिक्षा के मामले में पिछड़ गया तो फिर वो हर क्षेत्र में भी पिछड़ता चला जाएगा। इसलिए हम सबका कर्तव्य है कि शिक्षा के क्षेत्र में आवश्यक कदम उठाएं। आज समाज के होनहार और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को शिक्षा के लिए उन्हें उचित माहौल दें तो आने वाले समय मे वे होनहार समाज के कर्णधार बनेंगे,वही कहा कि बेटी दिवस पर बालिका शिक्षा पर जोर दिया,बेटी एक कुल का नही दो कुलो का नाम रोशन करती है,बेटियां किसी बेटे से कम नही वह कोमल है पर कमजोर नही हमे बेटे और बेटी समान रूप से शिक्षा दिलाकर उन्हें उच्च पदों के लिए मोटिवेट करे जिससे उनके सपने पूरे हो सके।पूर्व डाक अधीक्षक हाजी हनीफ मोहम्मद ने कहा कि समाज के बच्चों में काबिलियत की कोई कमी नहीं है। आज प्रत्येक समाज का संगठन शिक्षा को लेकर गम्भीर है क्योंकि बिना शिक्षा के किसी का भी सर्वांगीण विकास नहीं हो सकता और कहा कि ये प्रोग्राम हर उपखण्ड क्षेत्र और आयोजित हो और बच्चो के लिए छात्रावास जमीन उपलब्ध हेतु बात कही 
सम्मान समारोह में बेटियां अधिक होने पर बधाई दी,बेटियां घर परिवार सहित खेल,राजनीति,नॉकरी,आदि हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है।

पूर्व पार्षद एडवोकेट शहजाद मोहम्मद ने प्रतिभाओं को मोटिवेशन हेतु कहा कि कम्पीटिशन के युग हमे लक्ष्य निर्धारित कर सफलता प्राप्त करनी है और सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ना और लाइब्रेरी को अपना साथी बनाये और लक्ष्य प्राप्ति तक हार ना माने कामयाबी तुम्हारे कदम चूमेगी।
वही पूर्व चीफ इंजीनियर अब्दुल सलीम ने कहा कि वाल्दैन को बालको के साथ साथ बालिकाओं को शिक्षा के समान अवसर दे और उच्च शिक्षा दिलाकर आगे बढ़ाए,बालिकाएं शिक्षा से लेकर हर क्षेत्र में कामयाबी हासिल कर रही है,अभिभावकों को कहा कि शादी ब्याह के बंधन को ही अपनी जिम्मेदारी ना समझे पढ़ लिखकर भी काबिल बने ऐसी सोच हो।आवश्यकता की दूसरी वस्तुओं पर कटौती करली लेकिन विपरीत परिस्तिथयो में शिक्षा को मुख्य लक्ष्य बनाए। 

कार्यक्रम में संरक्षक हाजी फकरुद्दीन ताजक,हाजी अब्दुल गफूर,जाकिर भाई कोटा, जिलाध्यक्ष वक्फ बोर्ड हमीद रँगरेज,पार्षद जहूर अली डायर,मोहम्मद बक्ष, एडवोकेट शहजाद मोहम्मद,सलीम इंजीनियर,हाजी इमामुद्दीन सांगानेर,हाजी हनीफ मोहम्मद सहित आदि थे।सभी अतिथियों का स्वागत सदर हाजी कमरुद्दीन,सचिव हाजी सिराजुद्दीन,केशियर व कॉर्डिनेटर मोहम्मद शाबिर,इस्लामुद्दीन,
हाजी फैय्याज मोहम्मद,रफ़ीक़ मोहम्मद,ने किया। सम्मान समारोह का प्रतिवेदन सचिव हाजी सिराजुद्दीन ने प्रस्तुत किया और अतिथियों का शब्द सुमनो से स्वागत किया। सचिव हाजी सिराजुद्दीन,कॉर्डिनेटर मोहम्मद शाबिर क़ाछोला ने बताया कि संस्थान द्वारा राजस्थान  मेवाड़ के छः जिले के शिक्षा,चिकित्सा,इंजीनियरिंग,स्पोर्ट्स,आईटी,
दसवी व 12 वी बोर्ड में 75 प्रतिशत से अधिक अंक वाले प्रतिभाओं को अतिथियों द्वारा स्कूल बैग,बॉटल,मोमेंटो प्रतीक चिन्ह,प्रशस्ति पत्र,व दस्तगिर ट्रस्ट के अध्यक्ष हाजी हनीफ मोहम्मद करेड़ा द्वारा केश अवार्ड व चरित्र निर्माण हेतु दीनी तालीम किताब देकर प्रतिभाओं की हौंसला अफजाई की गई वही हाजी शाहबुद्दीन फाउंडेशन के हाजी अब्दुल रहमान ने 10 वी बोर्ड में 90 प्रतिशत सेअधिक अंक वाले 7 प्रतिभाओ को 7 ग्राम के चांदी के मेडल पहनाकर स्वागत किया।